Monday, April 21, 2025
Homeमनोरंजनअपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी करने जा रही अभिनेत्री सुरभि चंदना

अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी करने जा रही अभिनेत्री सुरभि चंदना

मुंबई । ‘इश्कबाज और ‘नागिन’ सीरियल में लोगों के दिलों को धड़का चुकीं अभिनेत्री सुरभि चंदना को लेकर अच्छी खबर आ रही है। खबर है कि सुरभि जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। शादी की खबरों के बाद से वे चर्चा में आ गईं हैं। अभिनेत्री सुरभि चंदना अपने प्रेमी संग इसी साल शादी कर सकती हैं। सुरभि चंदना अपने प्रेमी करण शर्मा के साथ शादी करने वाली हैं। खबर है कि परिवार से सलाह लेने के बाद ये दोनों जल्द ही अपनी शादी की तारीख का ऐलान भी कर सकते हैं।

करण शर्मा को 13 साल से डेट कर रही : अभिनेत्री सुरभि चंदना

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री सुरभि चंदना करण शर्मा को 13 साल से डेट कर रही हैं। करण बिजनेसमैन हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये दोनों इसी साल मार्च के आखिर में सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि अभी आधिकारिक डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें :- भव्य तरीके से होगा राजिम कुंभ मेला का आयोजन : मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

अभिनेत्री सुरभि चंदना के करियर की शुरुआत साल 2009 में ‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ शो से हुई थी। इसमें अभिनेत्री ने स्वीटी का एक छोटा सा रोल निभाया था। हालांकि अभिनेत्री को पहचान ‘इश्कबाज’ में अनिका के रोल से मिली। इसके साथ वहां कई शोज में नजर आईं और देखते ही देखते टेलीविजन का पॉपुलर चेहरा बन गईं। सुरभि आखिरी बार ‘शेरदिल शेरगिल’ शो में नजर आई थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?