लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कानपुर की एक होटल में बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने साफ तौर पर बताया कि बूथ प्रबंधन से बेहतर चुनाव जीतने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि जो बूथ जीता वो चुनाव जीता।
बीजेपी कार्यकर्ता नये वोटरों और महिला मतदाताओं पर ध्यान दें : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पन्ना प्रमुख, मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें बीजेपी का संकल्प पत्र देकर प्रधानमंत्री की गारंटी के बारे में बताएं और उनके घरों पर स्टीकर चिपकाएं। उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ है लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। दो घंटे चली बैठक में अमित शाह ने पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों की समीक्षा भी की। बरेली, बदायूं और सीतापुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद सीधे बैठक में पहुंचे अमित शाह ने कहा कि पहले दो चरणों का चुनाव बहुत अच्छा रहा है। बीजेपी की जीत के साफ संकेत मिल रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि सामाजिक संपर्क को और बढ़ाएं। संपर्क के दौरान नये वोटरों और महिला मतदाताओं पर ध्यान दें। उन्हें पीएम मोदी की गारंटी के बारे में जरूर बताएं। पन्ना प्रमुखों के साथ-साथ बीजेपी नेता व कार्यकर्ता 100 फीसदी लोगों से संपर्क करेंगे और सुबह 7 बजे ही अपना, अपने परिवार के सभी मतदाताओं का मतदान कराएं।
यह भी पढ़े :- सरोज पांडेय शेरनी है – विष्णुदेव साय
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीसरे चरण से लेकर अंतिम चरण तक हर सीट पर जीत का अंतर और बढ़ाना है। इसके लिए कार्यकर्ता पूरा जोर लगाएं। घर-घर संकल्प पत्र पहुंचाएं और मतदाताओं के साथ उनके घरों में चाय पर संकल्प पत्र को लेकर चर्चा करें। अमित शाह ने पांचवें चरण की लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीट की समीक्षा की।