Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस CWC की बैठक में होंगे शामिल सीएम भूपेश बघेल, PM मोदी...

कांग्रेस CWC की बैठक में होंगे शामिल सीएम भूपेश बघेल, PM मोदी और केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल साधा निशाना …

रायपुर। कांग्रेस की पुनगर्ठित कार्य समिति (CWC) की पहली बैठक शनिवार को हैदराबाद में होगी, जिसमें अगले साल के लोकसभा और इस वर्ष होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की रणनीति तथा संगठन एवं कई अन्य विषयों पर मंथन किया जाएगा। पार्टी इस आयोजन के माध्यम से तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) को भी चुनौती देने की तैयारी में है। कार्य समिति की बैठक के साथ ही कांग्रेस तेलंगाना के लिए छह ‘गारंटी’ की घोषणा करेगी।

CWC : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 दिवसीय हैदराबाद दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की पहली बैठक में सीएम बघेल शामिल होंगे। यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी। जिसमें पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हैदराबाद जाने से पहले मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने दौरे को लेकर जानकारी दी। सीएम ने बताया कि हैदराबाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बैठक है। हमे भी बुलाया गया है। आगामी चुनाव समेत कई विषयों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि इनका काम केवल झूठ बोलना है। चार साल पहले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और अधिकारियों को लेकर गए थे। पीयूष गोयल ने कहा समर्थन मूल्य से ज्यादा दे रहे है। इसलिए आपका चावल हम नहीं खरीदेंगे, चावल का कोटा उन्होंने नहीं बढ़ाया गया, उसे हमें बाजारों में भेजना पड़ा, फिर से आकर झूठ बोल कर जा रहे हैं, पहले 86 लाख था अब 61 लाख कर दिए, हमें अभी खाद्य विभाग से 6 हजार करोड़ रुपए लेना है चावल से, पैसा छग के विकास में लगता, यह रोकने में लगे हुए है आए है तो देकर जाते, छग के लोगों का हित चाहते, उन्हें छत्तीसगढ़ से और छत्तीसगढ़ियों से तकलीफ है, छत्तीसगढ़ महतारी को भी मजबूरी में लगाए है, वो भी सीढ़ी चढ़ने में, इनकी मानसिकता नहीं बदलना है।

यह भी पढ़ें :- देखते ही देखते टॉपलेस हुई Sonali Raut, कमजोर दिल वाले इसे न पढ़ें

पीएम मोदी के बयान पर पलटवार
कैबिनेट मंत्री TS सिंहदेव के केंद्र से सहयोग वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हमारे महाराज साहब है। पीएम मोदी के संबोधन पर कहा, पीएम मोदी जिन बातों के लिए आए यहां झूठ परोस कर चले गए, गौठान के बारे में बात उन्होंने की 65 करोड़ का गोबर खरीदे और 1300 करोड़ रुपए का आरोप लगाकर चले गए। विभिन्न मंच में प्रधानमंत्री ने खुद तारीफ की नीति आयोग में भी तारीफ की है। सभी मुख्यमंत्री इस दौरान उपस्थित थे। आरोप लगाने के अलावा क्या है। उन्होंने कॉरिडोर का उद्घाटन किया, कितने यात्री उसमें चढ़ेंगे, प्लांट भी खरीदेंगे, खदान भी खरीदेंगे, सब अडानी के लिए करने आए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?