Tuesday, March 18, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीय93 प्रकार के रूप बदलने में माहिर..

93 प्रकार के रूप बदलने में माहिर..

स्टारन्यूज आईएनडी डेस्क । एक ही इंसान के अंदर अलग-अलग हस्तियों के रहने की अजब घटना सामने आई है। कई लोग इसे आत्माओं और भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं तो कई लोग इसे किसी मानसिक बीमारी का ‎‎शिकार बता रहे हैं। जिस वजह से वह व्यक्ति भी उसके अंदर मौजूद आत्माओं की तरह हरकतें करता है। वहीं डॉक्टर्स इसे पर्सनालिटीज़ डिसऑर्डर मानते है। जिसमें वे व्यक्ति एक समय पर अपने व्यवहार में होता है तो दूसरे ही पल वे किसी दूसरे व्यक्ति जैसा व्यवहार करने लगता है जिसमें वे कभी एक किलर, बच्चे या फिर किसी शांत व्यक्ति जैसा बर्ताव करने लगता है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक लड़की के अंदर 3-4 नहीं बल्कि कई पर्सनालिटीज़ मौजूद है।

93 प्रकार के रूप बदलने में माहिर..
93 प्रकार के रूप बदलने में माहिर..

बता दें, एंबर लॉज नामक 31 साल की महिला के अंदर कुल 93 पर्सनालिटीज़ रहती है। एंबर को एंबर को डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर है, जिसकी वजह से उसके एक शरीर के अंदर ही कुल 93 तरह की हस्तियां रहती हैं। कभी वे एक बच्चे की तरह व्यवहार करती हैकभी किसी आक्रमक व्यक्ति की तरह बर्ताव करती है। कभी वे बिल्कुल शर्मीली होती है तो कभी वो बहिर्मुखी बन जाती है। उसके अंदर रहने वाली पर्सनालिटीज़ का अपना लिंग, उम्र और अनुभव होता है, जो एंबर के शरीर में कैद है।

यह भी पढ़ें :- देखते ही देखते टॉपलेस हुई Sonali Raut, कमजोर दिल वाले इसे न पढ़ें

एंबर के शरीर में मौजूद पर्सनालिटीज़ की उन्हें आदत पड़ चुकी है। उनकी पार्टनर एंड्रिया को भी उनके इस डिसऑर्डर के बारे में पता है। वो पहले तो भ्रमित रहती थीं लेकिन बाद में उन्हें इसकी आदत पड़ गई। वे दोनों एक साथ सोती हैं तो कुछ और होती हैं और जागते ही एंबर की पर्सनालिटी कई बार बदल जाती है। एंड्रिया उसी के मुताबिक उनसे व्यवहार करने लगती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?