Thursday, March 20, 2025
HomeBlogभाजपा नेताओं ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करायी

भाजपा नेताओं ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करायी

अजय श्रीवास्तव/रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए दो चरणों के विधानसभा चुनाव को खत्म हुए लगभग एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन भाजपा चुनाव प्रभारी एवं पाटन विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अब भी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आज फिर दोपहर बाद निर्वाचन आयोग पहुंची भाजपाईयों की टीम ने फिर एक बार अपनी शिकायत दर्ज कराई।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कांगले से मिलकर दुर्ग के पाटन विधाभाजपानसभा के आब्जर्वर और बीजापुर के जिला निर्वाचन अधिकारियों की शिकायत की है। शिकायत करने वालों में पाटन से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल समेत अन्य नेता शामिल थे। निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने महेश गागड़ा एवं विजय बघेल ने बताया, कि 15 नंवबर को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया था।

लेकिन उसके बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों के ढोल नगाड़े के साथ प्रचार करने निकले हुए थे। जिसके वीडियो भी दुर्ग जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजकर शिकायत दर्ज करवायी थी, कि गाजे-बाजे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रचार कर रहे थे, शिकायत के बाद भी निर्वाचन आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी ली. जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे मामले से इनकार कर दिया । जिला निर्वाचन अधिकारी का रवैया जांच का विषय है। हमने इस आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को वीडियो सहित शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की उम्मीदवारी खत्म होना चाहिए, साथ ही विजय बधेल ने कहा कि संविधान के अनुसार भूपेश बघेल को सजा भी होनी चाहिए। इस मामले को केन्द्रीय निर्वाचन आयोग को संज्ञान में लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा ,कि अगर निर्वाचन आयोग कोई कार्यवाही नहीं करता है तो हम न्यायालय में भी जायेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?