Tuesday, March 18, 2025
HomeअपराधCG CRIME: नाबालिक के साथ दुष्कर्म

CG CRIME: नाबालिक के साथ दुष्कर्म

अजय श्रीवास्तव गरियाबंद| जिले के देवभोग विकासखंड के अंतर्गत आने वाले धुर्वागुड़ी गांव से एक मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग लड़की को पिछले वर्ष बहला फुसलाकर उड़ीसा भगा ले गया था। इस बात की जानकारी के बाद नाबालिग के परिजनों ने इंदागाव थाना में जाकर आरोपी ओमप्रकाश सिन्हा के नाम से शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा- धारा- 363,366 की कायमी की गई थी। लगभग 4 माह नाबालिक को उड़ीसा में रखने के बाद उसे रायपुर लावारिस हालत में छोड़कर आरोपी भाग गया था। किसी तरह बालिका अपने ग्रह ग्राम पहुंची और अपने साथ हुई आपबीती बताई।

नाबालिक ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश ने 18 नवंबर को भगा ले जाने के पूर्व उसके साथ प्रेम का झांसा देते हुए उससे विवाह करने का वादाकर गांव में ही कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। 18 नवंबर को यह कहकर उसे गांव से लेकर भागा था कि उड़ीसा जाकर उससे शादी कर लूंगा। लेकिन उड़ीसा ले जाकर उसके साथ आरोपी ने बार-बार लगातार बलात्कार करता रहा। नाबालिक के मेडीकल रिपोर्ट में बलात संग की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363,366 के साथ ही 376(2)ढ़ भा0द0वि0 एवं पास्को एक्ट की धारा 06 की कायमी कर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।

नाम आरोपी —
ओमप्रकाश सिन्हा साकिन धुरवागुड़ी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?