अजय श्रीवास्तव/रायपुर — रोजाना ही सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन सड़क कहीं तेज रफ्तार इसका कारण होता है वहीं कुछ नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के कारण भी सड़क दुर्घटना देखी जाती है ऐसी ही एक घटना आज रायपुर राजधानी के पुराना धमतरी रोड में घटित हुई जिसमें एक कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और कर में बैठे हुए चालक की मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी अनुसार देश के किसान नेता राकेश टिकैत की किसान टीम के छत्तीसगढ़ के बड़े किसान नेता वैगेंद्र सोनबेर अपनी मां के साथ रायपुर लौट रहे थे तभी ट्रैक्टर ड्राइवर ने लापरवाही पूर्ण ट्रैक्टर चलाते हुए सामने से आकर कार को ठोकर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेक्टर की ट्राली भरी हुई मूरुम के साथ ही कार के ऊपर पलट गई । इस दुर्घटना से कार में बैठी हुई किसान नेता सोबनेर की बुजुर्ग मां को गंभीर चोटें आयीं है। बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है वहीं मुजगहन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है।