CG Weather : बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र बनने से छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश हो रही है। प्रदेश में सुबह से ही बदल छाए हुए हैं। इससे ठंड भी बढ़ गई है। बीते दिनों भी मौसम ऐसे छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
CG Weather : दिसंबर महीने के पहले सप्ताह पड़ेगीअच्छी ठंड
मौसम विभाग (CG Weather) का कहना है कि दिसंबर महीने के पहले सप्ताह से ही अच्छी ठंड पड़ेगी। प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनेक जिलों में कहीं कहीं बारिश की जानकारी कल मौसम विभाग ने जारी की थी।
इन जिलों में रहेगा यलो अलर्ट
लेकिन बदलते मौसम (CG Weather) को देखते हुए आज फिर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है वे इस प्रकार है कबीरधाम,राजनांदगाँव,मुँगेली और बेमेतरा जिले के क्षेत्र शामिल हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और ओला गिरने की संभावना जताई है।