अजय श्रीवास्तव / रायपुर। वर्ष 2023 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव ओर उसके बाद मतगणना में आये नतीजों के बाद प्रदेश में इस विधानसभा चुनाव में विजयी प्रत्याशीयों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी गई।
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के सभी अधिकारियों के साथ आज दोपहर प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से भेंट कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की छठवीं विधानसभा के गठन के निर्वाचित सदस्यों की अधिसूचना के साथ निर्वाचित अभ्यर्थियों की सूची महामहिम राज्यपाल को सौंपी।
यह भी पढ़ें :- देश ने नकारात्मकता को नकारा : पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कांगले के साथ भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव एस.बी. जोशी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश महादेव क्षीरसागर, भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव रितेश सिंह, सेक्शन अधिकारी देवेश सिंह एवं जूनियर असिस्टेंट अनीश भी उपस्थित थे।