रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलेट पेपर की गणना हो रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को लीड मिल रही है। बीजेपी ने 34 तो वहीं कांग्रेस ने 44 सीटों पर बढ़त बना रखी है। पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायगढ़ से ओपी चौधरी शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं।
Chhattisgarh Election Result 2023 : 1181 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
33 जिला मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना….
90 विधानसभाओं में 1 लाख तीन हजार 566 डाक मतपत्र प्राप्त….
90 विधानसभा में 76.31 प्रतिशत हुआ मतदान….
यह भी पढ़ें :- मतगणना के दिन रहेगी मदिरा दुकाने बंद…. कलेक्टर ने जारी किया आदेश
प्रदेशभर के 33 जिलों में मतगणना में आठ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी हैं शामिल….
मतगणना केंद्रों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की मौजूदगी…..
सबसे पहले सर्विस वोटरों के मतों की हो रही गिनती….
कवर्धा विधानसभा में सबसे अधिक 30 राउंड में होगी मतगणना….
सबसे कम मनेन्द्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 चक्रों में होगी गणना….