रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के तहत आगामी 03 दिसंबर को होने जा रहे मतगणना कार्य के मद्देनजर 03 दिसंबर दिन रविवार के दिन संबंधित मतगणना स्थल क्षेत्र की समस्त आबकारी केन्द्रों को संपूर्ण दिवस पूर्णतः बंद रखने का निर्देश देते शुष्क दिवस घोषित किया गया हैै।
जारी आदेश के तहत मतगणना स्थल क्षेत्र इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राम सेजबहार के संलंग्न रायपुर नगर निगम वार्डों में स्थित मदिरा केन्द्रो जिनमें कम्पोजिट मदिरा दुकान संतोषी नगर एवं भाठागांव (चगोराभाठा), विदेशी मदिरा दुकान संतोषी नगर और भाठागांव एवं डुमरतराई, देशी मदिरा दुकान डुमरतराई एवं रायल बार एफ.एल.3 होटल बार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें :- कांग्रेस पूरे पाँच साल तक भरोसे के संकट से जूझती रही : अरुण साव*