रायपुर| देश भर में आज दीपावली का त्यौहार बड़ी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है जहां आज मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर लोग परिवार की सुख शांति की कामना कर रहे हैं। इस दीपावली के अवसर पर सह परिवार एक होकर लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं और परिवार के जितने भी छोटे सदस्य होते हैं अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर जीवन में आगे बढ़ाने के लिए परिवार के बड़े सदस्य आशीर्वाद देते हैं। दीपावली के अवसर पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने चुनाव प्रचार में जाने से पहले प्रदेश की जनता के लिए मां लक्ष्मी जी से प्रदेश में सुख शांति और भाईचारा बने रहे इसके लिए कामना की और छत्तीसगढ़ की जनता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।