Tuesday, March 18, 2025
Homeराजनीतिसंविधान बदलने का आरोप लगाने वाले कांग्रेसी स्वयं संविधान बदलना चाहते :...

संविधान बदलने का आरोप लगाने वाले कांग्रेसी स्वयं संविधान बदलना चाहते : पीएम मोदी

गुजरात /आणंद। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनावी दौरे के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य गुजरात के आणंद में विजय विश्वास जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस समेत विपक्ष पर कड़े प्रहार किए । पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण ना देने समेत तीन गारंटियां लिखित में देश को दे| सरदार पटेल की जन्म भूमि पर उन्हें याद करते हुए पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि आणंद और खेडा चुनाव में सारे रिकार्ड ध्वस्त कर देंगे।

आतंकियों का निर्यातक पाकिस्तान आज आंटे के आयात के लिए दर दर भटक रहा है : पीएम मोदी

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उसके शासन में देश और गरीबों के साथ काफी अन्याय हुआ। संविधान बदलने का आरोप लगाने वाले स्वयं संविधान बदलना चाहते हैं। सरदार पटेल की भूमि से मोदी ने कांग्रेस से देश को तीन लिखित गारंटियां देने को कहा। पहली, कांग्रेस संविधान बदलकर धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देगी। दूसरी एससी, एसटी, ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण में कोई फेबदल नहीं करेगी ना ही उसे खत्म करेगी और तीसरी जिस राज्य में कांग्रेस या उसके सहयोगी दल की सरकार है वह वोट बैंक की राजनीति नहीं करेगी।

कांग्रेस ने एसएसी, एसटी और ओबीसी को अंधेर में रख है। कांग्रेस ने पिछड़े आयोग के लिए सभी प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है एससी, एसटी और ओबीसी आज भाजपा की बड़ी ताकत है ‘आधी रोटी खायेंगे, इंदिरा को लायेंगे’ के नारे लगाने वाले कांग्रेस को छोड़कर मोदी के साथ आ चुके हैं। आज भाजपा में सबसे ज्यादा एसटी, एससी और ओबीसी के सांसद और विधायक हैं। मंत्रिमंडल में भी इन्हीं समाज के 60 प्रतिशत मंत्री हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़े वोट बैंक अल्पसंख्यक है, खासकर मुसलमान हैं। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है और वह संविधान बदलना चाहती है। कांग्रेस अपनी खास वोट बैंक को आरक्षण देने चाहती है। एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है।

यह भी पढ़ें :- आखिर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय नेता तक हर बार बघेल पर ही ठीकरा क्यों फोड़ रहे हैं : भावना बोहरा

पीएम मदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की एक और पोल उसके ही एक नेता ने खुल कर रख दी है। इस नेता ने ‘वोट जिहाद’ का आह्वान किया है। अब तक लव जिहाद और लैंड जिहाद सुना था, लेकिन अब वोट जिहाद का नारा लगने लगा है| उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का इरादा बहुत खतरनाक है, जिससे हमें सतर्क रहना होगा।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले पाकिस्तान की देश में चर्चा होती थी| आज पाकिस्तान के आतंकवाद का टायर पंक्चर हो चुका है। जो देश कभी आतंकियों का निर्यात करता था वह आज आंटे के आयात के लिए दर दर भटक रहा है| जिस पाकिस्तान के हाथ में कभी बम-गोले हुआ करते थे उसके हाथ में आज भीख कटोरा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?