अजय श्रीवास्तव /रायपुर। प्रदेश में एवं राजधानी रायपुर में लगातार हो रहे अपराध पर लगाम लगाने के साथ अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा एवं अन्य कानून व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी के समस्त थाना की पुलिस कमचारियों की साथ अपराधियों के निवास स्थान और उनके बनाए गए अड्डों में अचानक छापामार कार्रवाई एवं चैकिंग अभियान चलाया गया है।
इस चैकिंग अभियान में अनेकों अपराधी चपेट आये हैं। अभियान में पुलिस ने लगातार पुराने अपराधियों एवं पुराने मामलों में जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधियों को आइंदा और किसी अन्य अपराधिक मामले में शामिल न होने की समझाइश दी गई है। इस जांच में जिले के समस्त थाना प्रभारियों, अनुभाग के थाना क्षेत्रों में विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग, वाहनों में पेट्रोलिंग, क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) सहित 112 की टीमो ने चेकिंग अभियान में भाग लिया।
यह भी पढ़ें :- देश के सबसे बड़े समुद्री पुल अटल सेतु का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
इस चैकिंग अभियान में रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में भी संदिग्ध व्यक्तियों एवं सामानों की भी लगातार चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान कुछ अपराधिक तत्वों को नशे के सामान के साथ तथा कुछ व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया है जिनके विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की जा रहीं है। पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह चैकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा।