Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़प्रत्याशी घोषित होते ही चुनावी मैदान में उतरे दीपक बैज...

प्रत्याशी घोषित होते ही चुनावी मैदान में उतरे दीपक बैज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में सम्पन्न होना है। जिसमें पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। चुनाव को लेकर भाजपा ने 90 विधानसभा सीटों में से 85 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपने 33 प्रत्याशियों की घोषणा की है।

चुनावी मैदान के प्रचार प्रसार में लग गए : दीपक बैज

वहीं कांग्रेस ने भी नवरात्रि के पहले दिन प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 30 प्रत्याशियों का नाम शामिल है। प्रत्याशियों सूची में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज को चित्रकोट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। प्रत्याशी घोषित होते ही दीपक बैज चुनावी मैदान में उतर कर अपने प्रचार प्रसार में लग गए है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद चित्रकोट पहुंचे और प्रचार शुरू किया। दीपक बैज ने एक्स पर (पूर्व ट्विटर) प्रचार की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, कि चित्रकोट विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रथम बार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तोकापाल, पलवा, कुड़मीगुड़ा, कुरेंगा पहुंचने पर क्षेत्र के परिवारजनों, कार्यकर्ताओं और देवतुल्य क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। उन्होंने सभी को इतना प्यार और स्नेह देने के लिए धन्यवाद और आभार दिया है।

यह भी पढ़ें :- बिग बॉस फेम Archana Gautam ने मांगी अपने लिए सुरक्षा, बोली – मुझे मेरी जान का खतरा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?