Thursday, March 20, 2025
Homeमनोरंजनबिग बॉस फेम Archana Gautam ने मांगी अपने लिए सुरक्षा, बोली -...

बिग बॉस फेम Archana Gautam ने मांगी अपने लिए सुरक्षा, बोली – मुझे मेरी जान का खतरा

मुंबई । बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए महाराष्ट्र सरकार से सिक्योरिटी की मांग की है। दरअसल, कुछ दिनों पहले को ही बात है अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि किस तरह कुछ कार्यकर्ताओं ने अर्चना और उनके पिता के साथ बदसलूकी की थी।

Archana Gautam : प्रियंका गांधी के पीए ने की थी हमले की प्लानिंग

इसके बाद Archana Gautam ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पूरी आपबीती सुनाई थी। एक्ट्रेस ने कहा अब वह कानूनी रास्ता अपनाएंगी। दरवाजा बंद करके मुझपर हमला कराया गया मैं गलत नहीं हूं मैं चुप नहीं बैठूंगी। उन्होंने ये भी कहा कि प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर हमले की योजना बनाने का आरोप लगाया।

बता दें कि अर्चना गौतम को 6 साल तक के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने अर्चना गौतम पर कई आरोप लगाए थे। इसके साथ ही यह भी बताया कि अर्चना गौतम को को अनुशासनहीनता के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और इसी वजह से उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :- Taj Hotel को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस में मची हड़कंप

काम की बात करें तो अर्चना गौतम बिग बॉस 16 (Archana Gautam) का हिस्सा बनकर पूरे देशभर में अपनी पहचान बना चुकीं हैं। कभी अपनी लड़ाई तो कभी अपने मजेदार अंदाज के चलते अर्चना ने बिग बॉस के अंदर खूब धमाल मचाया। अर्चना हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आईं थीं। बता दें कि अर्चना गौतम किसी ना किसी ना किसी वजह से अक्सर ही सुर्खियों में बनीं रहती हैं। अर्चना इन दिनों विवादों में हैं। हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर उनके साथ मारपीट हुई थी। इस घटना के बाद से ही वह अपने लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहीं हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?