नई दिल्ली । मुंबई में लगातार बम धमाका का धमकी भरा कॉल आ रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी ही एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई जब मुंबई के मशहूर ताज होटल (Taj Hotel) में बम होने की धमकी भरा कॉल मिला। इस मामले में 36 साल के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Taj Hotel को बम से उड़ाने मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8.30 बजे एक शख्स ने मुंबई फायर ब्रिगेड कंट्रोल को फोन कर धमकी दी कि वह मुंबई के ताज होटल (Taj Hotel) में बम विस्फोट करने जा रहा है और तुम जो चाहो कर सकते हो। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस धमकी भरे कॉल से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत बम डिटेक्टरों और निरोधक दस्ते के साथ ताज होटल (Taj Hotel) परिसर में पहुंच गई। पुलिस ने एक घंटे तक ताज होटल की तलाशी ली, लेकिन ऐसी कोई चीज नहीं मिली।
यह भी पढ़ें :- केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah का आज राजनांदगांव दौरे पर
पुलिस ने जब कॉलर के नंबर की जांच की तो पता चला कि उसने फायर ब्रिगेड कंट्रोल को कॉल करने से पहले 28 बार मुंबई पुलिस कंट्रोल को कॉल किया था। बीकेसी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद धर्मपाल सिंह (36) नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का रहने वाला है और उसने यह कॉल क्यों की, इसकी जांच चल रही है।