रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी उम्मीदवार नमांकन का आवेदन करना शुरू कर दिए है। आज यानी सोमवार को पूर्व सीएम रमन सिंह नामांकन करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पूर्व सीएम रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे : Amit Shah
जानकारी के अनुसार आज सुबह 11:45 बजे अमित शाह (Amit Shah) रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद हेलीकाप्टर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:22 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे। राजनांदगांव में वे सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे और 2 बजे रायपुर से कोलकाता जाएंगे।
यह भी पढ़ें :- भाजपा कार्यकर्ताओं की और भी टारगेट किलिंग हो सकती है : अजय चंद्राकर