अजय श्रीवास्तव/धमतरी –– आजकल शादियों में शहर और गांव में डीजे बजाने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है लेकिन कई बार यह डीजे बजाना कुछ लोगों को नागवार लगता है। जिसके कारण इसे बंद करने के लिए लड़ाई झगड़ा मारपीट चाकू बाजी जैसी घटनाएं अब आम हो चुकी है हालांकि सुप्रीम कोर्ट में तेज आवाज मैं डीजे बजाने को लेकर रोक भी लगा रखी है उसके बाद भी इसका उल्लंघन आम हो चुका है।
ऐसा ही एक मामला तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने को लेकर उपजे विवाद में दो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा वहीं एक गंभीर रूप से घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामला है 21 अप्रैल 2024 के रविवार के दिन जहां ग्राम छतौद तिल्दा नेवरा से उसकी बहन की शादी में बारात आई थी। बरात आने की खुशी में बराती और घर के लोगों ने डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे तभी गांव के कुछ लोग डीजे बंद कराने को लेकर वाद विवाद करने लगे ओर अचानक ही विवाद कर रहे पांच लोगों ने तीन लोगों के उपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे दो युवकों ( रवि एवं राकेश ) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कुरूद थाना पुलिस ने इस मामले की शिकायत के बाद मौका आए वारदात से लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आखिरकार कल देर शाम 5 सभी इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली गौर करने वाली बात यह है कि इस हत्याकांड में दो नाबालिक भी शामिल थे।
नरोत्तम ध्रुव,आयुष साहू,पोखराज साहू, सहित दो नाबालिक आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस तीन आरोपियों को न्यायालय धमतरी में प्रस्तुत करने जा रही है वहीं दो नाबालिक आरोपियों को किशोर न्यायालय धमतरी में प्रस्तुत किया जाएगा।