Saturday, June 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़भूपेश के बहकावे में न आएं, खड़गे अपनी गरिमा बचाएं : अरूण...

भूपेश के बहकावे में न आएं, खड़गे अपनी गरिमा बचाएं : अरूण साव

भरोसा नहीं है तो जनता का धन फूंककर भरोसे का सम्मेलन कर रही कांग्रेस

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरूण साव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा केंद्र सरकार पर राज्य सरकार के 19 हजार करोड़ की मदद रोकने का आरोप लगाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि खड़गे जी को अपने जिस मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है। चुनावी समय में उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति उन्होंने स्वयं की है। उस मुख्यमंत्री के झांसे में आकर अनर्गल आरोप लगाने के पहले खड़गे जी को तथ्यों से अवगत होना चाहिए। वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे हैं। हम उनका सम्मान करते हैं। इसलिए उन्हें ससम्मान कह रहे हैं कि वह भूपेश बघेल की बातों में आकर अपनी गरिमा न गिरायें और कांग्रेस अध्यक्ष पद की प्रतिष्ठा का अवमूल्यन न होने दें।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि भूपेश बघेल पौने 5 साल में इतना झूठ बोल चुके हैं कि प्रदेश की जनता को उन पर भरोसा नहीं होना स्वाभाविक है। उन पर तो स्वयं कांग्रेस को भी भरोसा नहीं है। इसलिए भूपेश बघेल केंद्रीय नेताओं को बुलाकर जनता के पैसे पर भरोसे के सम्मेलन आयोजित करते हैं। इसके पहले भी खड़गे जी जांजगीर के सम्मेलन में देख चुके हैं कि कांग्रेस और भूपेश बघेल की जनता के बीच क्या स्थिति है। भूपेश बघेल का रिपोर्ट कार्ड यह है कि उन्होंने कांग्रेस ही नहीं दुनिया के तमाम झूठे राजनेताओं का कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें :- Viral Video : दिल्ली मेट्रो में कपल कर रहे थे रोमांस, महिला पैसेंजर को आया गुस्सा, बोली- बाहर जाकर करो रोमांस… देखें वीडियो

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि भूपेश बघेल हर बार बकाया राशि के अलग-अलग आंकड़े पेश करते हैं। भूपेश बघेल के आंकड़े सत्य की कसौटी पर कभी खड़े नहीं उतरते। एक तरफ वह कहते हैं कि धान खरीदी में केंद्र सरकार कोई सहयोग नहीं करती। दूसरी तरफ वह धान खरीदी की राशि में नुकसान के अंतर की रकम मांगने के लिए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखते हैं। भूपेश बघेल दो तरह की बातें करते हैं तो पहले खड़गे जी को उनसे पूछ लेना चाहिए कि कौन सी बात सही है और कौन सी बात गलत है। उसके बाद ही वह जनता के बीच उन विषयों पर कुछ बोलें ताकि उनकी भद्द न पिटे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments