Viral Video : दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन पिछले कई हफ्तों से कोच में डांस और प्रेमी जोड़ों की अश्लील हरकतों के वीडियो (Viral Video) को लेकर काफी चर्चा में है। हैरानी की बात यह है कि ये घटनाएं अभी भी जारी है। ताजा वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक प्रेमी जोड़ा कोच के गेट के पास खड़े होकर Kiss और Smooching कर रहे हैं। पास की सीटों पर अधेड़ महिलाएं भी बैठी हैं लेकिन प्रेमी जोड़े को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कार्रवाई के बावजूद यात्री सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जैसे कुत्ते की दुम कभी सीधा नहीं होता है. वैसे दिल्ली मेट्रो के यात्री सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
View this post on Instagram
Viral Video : रोमांस करना है तो बाहर जाकर करो
वायरल वीडियो (Viral Video) में यात्री खड़े होकर सफर करते दिख रहे हैं। इसमें में एक बुजुर्ग महिला वहां खड़े कपल के हाथ पकड़ने और एक-दूसरे के गालों पर चुटकी काटने से असहज महसूस करती दिख रही है। वह लड़की को अचानक डांटने लगती है कि ‘ये तुम लड़के के साथ क्या कर रही हो-कभी तो उसके बाल छू रही है, कभी गाल छू रही…लोग भी ऐसे हैं यहां कोई कुछ कह नहीं रहा।’ इसके बाद लड़की भी महिला को जवाब देने लगती है कि ‘आपको क्या दिक्कत है?’ इसपर महिला कहती है- ‘मैं ये कह रही हूं- अच्छा नहीं लगता है बेटा, रोमांस करना है तो बाहर जाकर करो।’ इसके बाद बाकी यात्री भी लड़की को समझाने लगते हैं कि- बाहर जाकर करो ये सब।