रायपुर| छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होना है। ऐसे में चुनावी माहौल के बीच प्रदेश में एक बार फिर महादेव सट्टा एप को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावार है। महादेव सट्टा एप को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हार मान चुकी हैं। ईडी प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। जो पकड़ा गया वो बीजेपी के करीबी हैं। जो गाड़ी पकड़ी गई वो भी बीजेपी के नेता की गाड़ी है। अभी तक सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल को मुख्य आरोपी मान रहे थे। 17 तारीख तक कुछ ना कुछ आता रहेगा जब तक मतदान नहीं होगा। आरोप लगाना हैं मैं भी लगा देता हूं। मेरा आरोप हैं| ईडी और बीजेपी मिलकर महादेव एप वालों को बचा रहे हैं। दो साल से इसकी जांच चल रही हैं। बीजेपी की मंशा इसे बंद कराने की नहीं हैं। इस पर कार्यवाही करनी चाहिए। जब तक ऑनलाइन बेटिंग बंद नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होगा। हमने 3 से 4 हजार फर्जी बैंक अकाउंट बंद कराए हैं। 17 नवंबर तक ऐसी कहानी आते रहेंगी।