Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़वरिष्ठ भाजपा नेताओं संग छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री Raman Singh पहुंचे राजभवन

वरिष्ठ भाजपा नेताओं संग छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री Raman Singh पहुंचे राजभवन

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद से मुलाकात कर बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सरोज पांडेय समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ रायपुर राजभवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री Raman Singh ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुरक्षा की बात कर रहें हैं लेकिन पिछले पौने पांच साल से लगातार बढ़ते अपराध से छत्तीसगढ़ की जनता ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है इस समय सबसे अधिक आवश्यक प्रदेशवासियों की सुरक्षा है।

यह भी पढ़ें :- G-20 में गूंजा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का नारा…

साथ ही जशपुर में शिक्षक दिवस के दिन शिक्षिका के साथ हुए बलात्कार की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेश में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं जिसपर अंकुश लगाने में कांग्रेस सरकार विफल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?