अजय श्रीवास्तव / रायपुर। शहर में लगातार पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के तस्करों के ऊपर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं सा ही उन लगातार कार्यवाही भी करती आ रही है और उनसे मादक पदार्थों की जप्ती भी कर उन्हें जेल की यात्रा भी करा देती है ,लेकिन आरोपी है ,इस तरह के कार्यों में जेल से वापस आने के बाद वापस लग जाते हैं ।
वहीं राज्य सरकार शासकीय शराब की दुकानों की संख्या भी कम कर रही है । शायद यही कारण है कि, शराब के शौकीनों की बढ़ती संख्या को आसानी पूर्वक शराब उपलब्ध कराने के लिए यह आसानी वाला व्यापार करने लग जाते हैं । खमतराई थाना पुलिस ने आज फिर दो दिनो के भीतर अपने क्षेत्र के रावणंभाटा ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग से दबिश देकर आरोपी लाल बागु निषाद से 66 सौ रुपए मूल्य की 60 पौव्वा देशी शराब एवं बिक्री शराब के 3 सौ रूपये सहित कुल 6हजार 9 सौ रूपये को जप्त कर लिया है साथ ही तस्करी करने वाले आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है ।
यह भी पढ़ें :- G-20 में गूंजा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का नारा…