Monday, April 28, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयछत्तीसगढ़ में आज से G20 FWG की बैठक, डिजिटल बैंकिंग व वित्तीय...

छत्तीसगढ़ में आज से G20 FWG की बैठक, डिजिटल बैंकिंग व वित्तीय समावेशन पर चर्चा

रायपुर। भारत की G20 अध्यक्षता के तहत 20 फ्रेमवर्क कार्य समूह (FWG) की चौथी और अंतिम बैठक 18-19 सितंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित की जा रही है । इस बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और एचएम ट्रेजरी, ब्रिटेन की मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट करेंगी। FWG की बैठक का आयोजन साल 2023 में एफडब्ल्यूजी की चर्चाओं की समीक्षा करने और भविष्य के कार्य क्षेत्रों का पता लगाने के लिए किया जा रहा है ।

G20 : अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे

इसमें डिजिटल बैंकिंग व वित्तीय समावेशन पर पैनल चर्चा की जाएगी। इस बैठक में G20 सदस्य राष्ट्रों व आमंत्रित देशों सहित कई अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के 65 से अधिक G20 सदस्य राष्ट्रों व आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है ।

G20 एफडब्ल्यूजी नये वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और प्रमुख व्यापक आर्थिक मुद्दों के संबंध में नीति मार्गदर्शन पर चर्चा का अवसर प्रदान करता है। भारत की जी-20 अध्यक्षता (2023) के तहत इस कार्य समूह के डिलिवरेबल्स (प्रदेय) का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। इन्हें नई दिल्ली लीडर्स घोषणापत्र: खाद्य व ऊर्जा असुरक्षा के व्यापक आर्थिक प्रभावों पर G20 रिपोर्ट और जलवायु परिवर्तन व रूपांतरण साधनों से उत्पन्न व्यापक आर्थिक जोखिमों पर G20 रिपोर्ट में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें :- 5 साल बाद बनी मां, अभिनेत्री Rubina Dilaik ने सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर

रायपुर में हो रही कार्य समूह की बैठक साल 2023 में हुई एफडब्ल्यूजी चर्चाओं की समीक्षा करेगी और भविष्य के कार्य क्षेत्रों का पता लगाएगी। इस बैठक के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक जन भागीदारी कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की मेजबानी करेगा। इसमें डिजिटल बैंकिंग व वित्तीय समावेशन पर पैनल चर्चा सहित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, G20 जागरूकता कार्यक्रम, पेंटिंग और नारा-लेखन प्रतियोगिता शामिल हैं।

समिट के प्रतिभागियों को नंदनवन जूलॉजिकल गार्डन की भी सैर कराई जाएगी । ये विदेशी मेहमान प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ के अद्वितीय व्यंजनों और सांस्कृतिक समृद्धि का आनंद लेंगे। इसके अलावा यह प्रतिनिधि ‘रात्रि भोज पर संवाद’ और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?