Thursday, March 20, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयG20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी ने G20 की बैठक से पहले...

G20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी ने G20 की बैठक से पहले दिया बड़ा बयान, बोले- अरुणाचल प्रदेश हो या कश्मीर कहीं भी कर सकते हैं मीटिंग

चीन और पाकिस्तान को पीएम मोदी की दो टूक, बीच में बोलने का कोइ हक नहीं

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने जा रहे G20 शिखर सम्मेलन आयो‎‎जित होने वाला है। इससे पहले पीएम मोदी ने कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में भारत द्वारा G20 की बैठकें आयोजित करने के खिलाफ चीन और पाकिस्तान द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया।

G20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कहा है कि भारत हमारा देश है, हम कहीं भी जी-20 की बैठक कर सकते हैं। पीएम ने कहा ‎कि इन दोनों को भारत को यह कहने का कोई हक नहीं है कि वह अपने देश में राजनयिक बैठकों को किस जगह पर आयोजित करे।

G20 शिखर सम्मेलन : भारत हमारा देश है, हम कहीं भी G20 की बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेजबान देश के लिए देश के हर हिस्से में राजनयिक बैठकें करना स्वाभाविक है और यह उसका आंतरिक मामला है। मई में भारत ने कड़ी सुरक्षा के बीच चीन और पाकिस्तान के कड़े विरोध के बीच कश्मीर में एक महत्वपूर्ण G20 पर्यटन बैठक आयोजित की। चीन और पाकिस्तान ने कश्मीर में इस बैठक को आयोजित करने के फैसले पर आपत्ति जताई थी, जिसे वे विवादित इलाका कहते हैं। हालां‎कि चीन G20 का मेंबर देश है, मगर पाकिस्तान इस संगठन का सदस्य नहीं है।

बता दें ‎कि चीन तो अरुणाचल प्रदेश पर भारत की संप्रभुता पर भी विवाद खड़ा करता है। जब‎कि भारत पहले ही चीन और पाकिस्तान के दावों को खारिज कर चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर हमने उन जगहों पर बैठकें आयोजित करने से परहेज किया होता, तो ऐसा सवाल वैध हो जाएगा। हमारा देश इतना विशाल, सुंदर और विविधतापूर्ण है। जब G20 की बैठकें हो रही हैं, तो क्या यह स्वाभाविक नहीं है कि बैठकें हमारे देश के हर हिस्से में होंगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक दशक से भी कम समय में इकोनॉमी के पैरामीटर में पांच स्थानों की छलांग लगाने के देश के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि निकट भविष्य में भारत दुनिया की टॉप तीन इकोनॉमी में होगा।

यह भी पढ़ें :- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 6 सितंबर को रायपुर में

पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक भारत को 1 अरब भूखे पेटों वाले देश के रूप में देखा जाता था। मगर अब यह 1 अरब आकांक्षी दिमाग, 2 अरब कुशल हाथों का देश है। पीएम ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि उनकी 9 साल पुरानी सरकार की राजनीतिक स्थिरता का एक स्वाभाविक नतीजा है। हमारा भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?