Friday, March 21, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयनक्सल पीड़ित परिवार से रूबरू हुई गरियाबंद पुलिस

नक्सल पीड़ित परिवार से रूबरू हुई गरियाबंद पुलिस

अजय श्रीवास्तव/गरियाबंद| जिला के थाना शोभा अंतर्गत ग्राम नवापारा (गोना) की प्रमीला जो विगत कई वर्षों से प्रतिबंधित माओवादी संगठन से जुडकर धमतरी गरियाबंद सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय है। उनके परिवार वालो से अमित तुकाराम काम्बले उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, अशोक वाडेगांवकर अति. पुलिस अधीक्षक (आप्स) गरियाबंद, बाजीलाल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर रविवार को मुलाकात कर हालचाल पूछा साथ ही साथ कम्बल, साल, साडी, मिठाईयां एवं आर्थिक रूप से मदद पहुंचने का आश्वासन दिए। इसी बीच मुलाकात के दौरान उनके परिवार वालो ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से प्रमीला को वापस लाने के लिए गुहार लगाई गई।

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमीला जो की समाज की मुख्यधारा से भटक चुकी है उसे आत्मसर्मण एवं शासन की पुर्नवास नीति के तहत समाज की मुख्यधारा से जोडने एवं सभ्य नागरिक की तरह शहरी जीवन में वापस लाने के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा प्रयासरत् रहेगी आश्वासन दिया गया। गरियाबंद पुलिस द्वारा जीतने भी युवक-युवतियां जो नक्सलियों के डराने-धमकाने/बहकावे में आकर समाज से दूर जंगलों में भटक रहे है या मजबूरी में जीवन जी रहे है उनको शासन की लाभकारी योजनाओं एवं आत्मसमर्पण नीति के तहत वापस लाने निकट भविष्य में क्रम बद्ध योजना बनाया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?