अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का नयी सरकार के बाद का यह पहला तीन दिन का सत्र जारी है जिसका आज आखिरी दिन है। इस सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा चल रही है। चर्चा के दौरान सबसे पहले कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा , भाजपा ने मोदी की गारंटी के नाम पर संकल्प पत्र लाया, किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का देने का वादा किया गया।
मगर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उमेश पटेल के इतना कहते ही भाजपा विधायक राजेश मूणत ने उन्हें टोकते हुए कहा कि, कांग्रेस ने तो पिछला बोनस भी देने का वादा किया था, मगर पांच साल में नहीं दिया गया। इस पर उमेश पटेल ने कहा- सीएम जल्दी मंत्रिमंडल का गठन करें, मंत्री बनेंगे तो रुके हुए काम में तेजी आएगी।
विधानसभा में उमेश पटेल और मूणत के बीच नोंक झोंक
उमेश पटेल ने राजेश मूणत को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा उनका दर्द समझ सकता हूं। तब मूणत ने कहा उमेश जी आपका दर्द मैं भी समझ सकता हूं। पांच साल उच्च शिक्षा मंत्री रहे, लेकिन एक भी कॉलेज नहीं खोल पाए। इस पर उमेश पटेल ने कहा-मूणत जी जानकारी सुधारिए। पांच साल में सबसे ज्यादा 76 कॉलेज खोले गए। आप लोग 15 साल में इतने कॉलेज नहीं खोल पाए।
यह भी पढ़ें :- जनता से किए गए एक-एक वादे को सअक्षर पूरा करेगी भाजपा सरकार : डिप्टी सीएम अरुण साव
इसी बीच सत्ता पक्ष के विधायक रिकेश सेन ने कहा- कॉलेज खुले एक कमरे में खोले गए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। वहीं अजय चंद्राकर ने भी उमेश पटेल को पिछली सरकार के उदाहरण देते हुए अनेक मामलों में घेरा।