Thursday, March 20, 2025
Homeअपराधमर्डर कर लाश को पेट्रोल से जलाने की कोशिश

मर्डर कर लाश को पेट्रोल से जलाने की कोशिश

रांची। झारखंड के गोड्डा में 19 साल के एक युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद पेट्रोल छिड़ककर उसके शव को जला दिया गया। अधजले शव की शिनाख्त होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोड्डा-पीरपैंती रोड और कारगिल चौक को लोगों ने काफी देर तक जाम किए रखा।

अधजले शव की शिनाख्त रोहित कुमार साह के रूप में की गई है। वह गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कन्हवारा रहने वाला था। उसका शव बुधवार को कन्हवारा पुल के समीप से बरामद किया गया। उसकी हत्या बहुत ही बेरहमी से की गयी है।

यह भी पढ़ें :- विधानसभा में उमेश पटेल के सवालों पर राजेश,अजय में तीखी नोंक-झोंक

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उस पर पहले धारदार हथियार से वार किया गया और इसके बाद चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया। पहचान मिटाने छिपाने के उद्देश्य से घटनास्थल से तकरीबन 30-40 मीटर दूर ले जाकर पेट्रोल छिड़ककर शव को जला दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?