Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़विद्युतीय दुर्घटना में मृत्यु हुए ताराचन्द साहू के परिवार को विधायक विकास...

विद्युतीय दुर्घटना में मृत्यु हुए ताराचन्द साहू के परिवार को विधायक विकास उपाध्याय ने 4.00 लाख रूपये की दिलाई मुआवजा

रायपुर । रायपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत कुछ माह पूर्व वर्ष 2023 में ताराचन्द साहू, निवासी- खमतराई, रायपुर का खमतराई सीएसईबी जोन अंतर्गत विद्युतीय हादसे में निधन हो गया था। इस आम नागरिक की मृत्यु की सूचना जब विधायक विकास उपाध्याय को मिली तब उन्होंने गहरा शोक जताया एवं शीघ्र ही मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने हेतु खमतराई बिजली ऑफिस के अधिकारी को निर्देशित किया।

बता दें की उसी मुआवजे की पूर्ण राशि चेक के माध्यम से 4.00 लाख रूपये मृतक की पत्नी सेवती साहू को आज दिनांक 11 सितम्बर 2023 को संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा प्रदान किया गया। मृतक ताराचन्द साहू के परिवार ने विधायक विकास उपाध्याय एवं खमतराई विद्युत विभाग के अधिकारी का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें :- वन मंत्री अकबर ने वन शहीद स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?