Monday, June 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़जनसंपर्क यात्रा में MLA Vikas Upadhyay को मिल रहा जन-जन का अपार...

जनसंपर्क यात्रा में MLA Vikas Upadhyay को मिल रहा जन-जन का अपार जन समर्थन

रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) के द्वारा आज क्षेत्र के वीर शिवाजी वार्ड खमतराई और शिवानंद नगर में सुबह से मॉर्निंग वॉक एवं योगा कार्यक्रम सहित घर घर जाकर पश्चिम विधानसभा के सभी परिवारजनों से मुलाकात कर लिया जीत का आशीर्वाद।

वीर शिवाजी वार्ड में MLA Vikas Upadhyay घर घर जाकर लिया आशीर्वाद

आज जनसंपर्क के माध्यम से विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) ने कहा मेरे क्षेत्र के परिवारजनों के साथ मैने काम किया और सभी वरिष्ठ, बुजुर्ग,महिला, युवा सभी के उम्मीद के पर सही तरीके से काम किया उसी नतीजा है। आज मेरे लिए भारी संख्या में लोग शगुन के रूप में एक-एक दो-दो रुपए देकर अपना आशीर्वाद दे रहे हैं और वह मुझे अपना पारिवारिक सदस्य अपना बेटा मानते हुए घरों से निकल निकल के एक उम्मीद के रूप में तन मन धन से सब अपना अपना जन समर्थन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- भूपेशराज में कस्टम मिलिंग में 175 करोड़ का घोटाला : Arun Saw

निश्चित ही मैं भी अपने विधानसभा में सभी को पारिवारिक सदस्य मानते हुए में क्षेत्र की सेवा की और सभी के सुख-दुख में मैं लगातार सम्मिलित हुआ जिसका आज प्रतिफल है कि आज स्वयं लोग अपना जन समर्थन पारिवारिक सदस्य की तरह अपना बेटे की तरह आशीर्वाद दिया। आज इस जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप भारी संख्या में कांग्रेसजन सहित समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments