Thursday, March 20, 2025
Homeराजनीति7 मई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरूण साव सहित सभी...

7 मई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरूण साव सहित सभी मंत्रीगण एवं भाजपा पदाधिकारी करेंगे मतदान

रायपुर। लोकतंत्र के महापर्व के तीसरे चरण का मतदान कल 07 मई को छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों में होगा। 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव में जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। पहले एवं दूसरे चरण के मतदान से यह स्पष्ट हो गया है कि तीसरे चरण में भी भाजपा के पक्ष में भारी मतदान होगा।

चुनावी महौल को देखकर यह कहा जा सकता है कि जनता एक बार फिर नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है। इस बार जनता के आशीर्वाद से भाजपा 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर देश में एक मजबूत एवं सशक्त सरकार बनाएगी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल अपने गृह ग्राम बगिया के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान करेंगे। उप मुख्यमंत्री अरूण साव बिलासपुर के शेफर्ड स्कूल बूथ क्रमांक 65 में, कृषि मंत्री रामविचार नेताम बलरामपुर जिले के ग्राम सनावल के हरीजन पारा, बूथ क्रमांक 35 प्राथमिक शाला में, वित्त मंत्री ओपी चैधरी रायगढ़ शहर के आयुर्वेदिक कार्यालय कमरा नंबर 01 बूथ नंबर 81 में, मंत्री दयालदास बघेल बेमेतरा जिले के माध्यमिक शाला कोरा बूथ क्रमांक 53 में, मंत्री टंकराम वर्मा प्राथमिक भवन शाला तुलसी तिल्दा बूथ क्रमांक 244 में, मंत्री लखनलाल देवांगन बूथ क्रमांक 77 कोहडरया चारपारा में, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े बूथ क्रमांक 244 आंगनबाड़ी खासपारा, सांसद सुनील सोनी महाराणा प्रताप स्कूल सदर बाजार रायपुर में, भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक राजेश मूणत बूथ क्रमांक 225, मायाराम सुरजन हायर सेकेंडरी गल्र्स स्कूल रायपुर में, विधायक अनुज शर्मा बूथ क्रमांक 195 प्राथमिक शाला भवन लाभांडी रायपुर में मतदान करेंगे।

यह भी पढ़ें :- कोरबा में फिर हाथियों का कहर…

रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल रामसागर पारा स्थित दुर्गा काॅलेज में, दुर्ग प्रत्याशी विजय बघेल 47 सेक्टर-05 भिलाई में, सरगुजा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज सामरी विधानसभा के श्रीकोट में, जांजगीर-चांपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े सक्ती के समलाईपारा बूथ क्रमांक 143 में, बिलासपुर प्रत्याशी तोखन साहू लोरमी विधानसभा के डिंडौरी (चि) स्थित शासकीय प्राथमिक शाला, बूथ क्रमांक 179 में, रायगढ़ प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ग्राम छर्राटांगर के बूथ क्रमांक 275 में अपना बहुमूल्य वोट देकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?