Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़राइस मिलों से लेवी चावल का केवल 2 प्रतिशत से कम जमा...

राइस मिलों से लेवी चावल का केवल 2 प्रतिशत से कम जमा होना शेष, राइस मिलों और विपणन की बैठक

अजय श्रीवास्तव – बलरामपुर / रायपुर। जिले में राइस मिलरों द्वारा निर्धारित समय पर लेवी के चावल जमा नही करने पर विपणन विभाग ने राइस मिलरों से बैठक कर जल्द ही चावल जमा करने के निर्देश दिए थे, बैठक के बाद विभाग के दबाव के बाद राइस मिलरों द्वारा चावल जमा करना शुरू कर दिया था। वही जिले के 6 राइस मिलर ऐसे है जिन्होंने चावल जमा करने की मियाद खत्म होने के बाद भी अतिरिक्त समय मांगा है।

11 राइस मिलरों को चावल जमा करने के निर्देश

धान के आरो उठाकर सरकार के नागरिक आपूर्ति निगम को चावल की सप्लाई करने वाले राइस मिलों ने समय पूरा हो जाने के बाद भी सरकार तक चावल की मात्रा जमा नहीं कराई थी। नागरिक आपूर्ति निगम व भारतीय खाद्य निगम के गोदामो में जिले राइस मिलरों द्वारा 1 लाख 23 हजार 308 मीट्रिक टन चावल जमा किया जाना था। जिसके लिए निर्धारित समयावधि में चावल जमा नही होने पर विपणन विभाग के द्वारा राइस मिलरों की दो सप्ताह पहले एक बैठक ली गई थी।

यह भी पढ़ें :- IND Vs AUS : रायपुर में आज होगा चौके-छक्के की बारिश, सीरीज से एक कदम दूर इं‎डिया

इस बैठक में 11 राइस मिलरों को चावल जमा करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद 5 राइस मिलरों द्वारा 1 लाख 20 हजार 950 मीट्रिक टन चावल जमा करा दिया गया है। जबकि 6 राइस मिलरों द्वारा निर्धारित अवधि के गुजरने के बाद भी चावल जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा गया है, वही जिला विपणन अधिकारी का कहना है कि जिले में 2 हजार 357 मीट्रिक टन चावल जमा कराना शेष बचा है।

जिसके लिए विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।इसके साथ विपणन विभाग की सक्रियता के चलते ही जिले में अब केवल 1.91 फीसदी चावल जमा किया जाना शेष बचा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?