Monday, April 21, 2025
Homeमनोरंजनलव में बॉयफ्रेंड से धोखा खाने के बाद शराब के नशे में...

लव में बॉयफ्रेंड से धोखा खाने के बाद शराब के नशे में चूर रहती थी : Shruti Haasan

मुंबई । साउथ के सुपर स्टार कमल हासन की बेटी एवं एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) कभी शराब के नशे में दिन भर चूर रहती थी। 37 साल की इस एक्ट्रेस को प्यार में धोखा मिला, तो ये डिप्रेशन में चली गई थीं और उन्हें शराब पीने की लत लग गई। शराब की लत ऐसी लगी कि फिर दिनभर वह नशे में रहती। जिसकी वजह से उनके करियर को भी काफी नुकसान पहुंचा, हालांकि, वक्त रहते उन्होंने खुद को संभाला और करियर पर फोकस किया।

बॉयफ्रेंड के प्यार में टूटने के बाद शराब की लत : Shruti Haasan

650 करोड़ी फिल्म का हिस्सा बनीं ये एक्ट्रेस फिल्म सलार में साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) प्रभास के अपोजिट दिखाई दी। फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया है। एक्टिंग के दम पर भी उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन, जिंदगी की इस दौड़ में एक पल ऐसा भी आया, जब वह नशे में धुत रहने लगी थीं। श्रुति हासन का नाम विदेशी बॉयफ्रेंड माइकल कोर्सेल के साथ जुड़ा था। साल 2016 में दोनों रिलेशनशिप में आए थे, लेकिन 2019 में अलग हो गए। श्रुति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विदेशी बॉयफ्रेंड के प्यार में टूटने के बाद उन्हें शराब की लत लग गई थी। हालांकि, बाद में श्रुति ने इस ब्रेकअप को अच्छा एक्सपीरियंस कहा था।

उनका मानना था कि उन्हें इस रिश्ते में रहकर काफी कुछ सीखने के लिए मिला था। खैर, अब वो अपने इस दर्द से उबर चुकी हैं और अब वो शांतनु को डेट कर रही हैं। एक इंटरव्यू में श्रुति (Shruti Haasan) ने कहा था , एक ऐसा वक्त आया था जब जिंदगी काफी अजीबोगरीब हो गई थी। मैं हमेशा नशे में रहने लगी थी। मुझे दोस्तों के साथ ड्रिंक करने की चाहत रहने लगी थी, लेकिन फिर मैंने खुद को बदलने का फैसला किया। अब मुझे कोई पछतावा नहीं है। कोई हैंगओवर नहीं होता और सब कुछ शांत और अच्छा रहता है। ये लाइफ का एक फेज हो सकता है और ये भी हो सकता है कि मैं जिंदगी भर ऐसे ही रहना पसंद करने लगूं। ये एक बेहद अच्छी बात है। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने कभी ड्रग्स को हाथ नहीं लगाया, लेकिन एक वक्त था जब शराब उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई थी। वो हमेशा इसके नशे में रहने लगी थीं।

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर जताया शोक…

उन्होंने कहा कि बड़ा मुश्किल होता है कि जब आप पार्टी में ऐसे लोगों के साथ रहते हैं जो लगातार पीते हों। लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। श्रुति ने कहा था कि अब उन्होंने ऐसे लोगों से दूरी बना ली है, जो उनको शराब पीने के लिए उत्साहित करते थे और लगातार पार्टीज करने की सलाह देते थे। बता दें कि सिनेमा की चमचमाती दुनिया में पार्टीज आम है। कुछ स्टार खाने-पीने के शौकीन होते हैं, तो कुछ न तो इन पार्टीज का हिस्सा होते हैं और न किसी तरह का कोई नशा करते हैं। कहते हैं नशा कोई भी हो एक बार अगर लत लग गई, तो छोड़ पाना काफी मुश्किल हो जाता है। सिनेमा की दुनिया में ऐसे कई सितारें हैं, जो शराब के नशे में चूर होकर कई बार लड़ाई झगड़ा कर सुर्खियों में आ चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?