Saturday, June 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन जी महाराज की प्रतिमा का किया गया अभिषेक

राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन जी महाराज की प्रतिमा का किया गया अभिषेक

रायपुर| राजधानी रायपुर में सोमवार को हैहय वंशीय क्षत्रिय जन जागरण एकता मंच द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण स्वामी मंदिर में कसार, कसेरा, ठठेरा ताम्रकार द्वारा स्थापित राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन जी महाराज की प्रतिमा का अभिषेक पूजन हवन सभी कसेरा ठठेरा ताम्रकार बंधुओं के समक्ष पूर्ण हुआ। राजधानी में आज सहस्त्रार्जुन जी का अभिषेक पूजन हवन भाई संदीप कसार नरवड़िया हैहयवंशीय एवं परिवार के द्वारा संपन्न किया गया। सोमवार को दूधाधारी मंदिर रायपुर के महंत राजेश्री रामसुंदर दास जी कांग्रेस पार्टी से विधायक प्रत्याशी रायपुर दक्षिण के आज हमारे बीच सहस्त्रार्जुन जन्मोंत्सव के उपलक्ष्य में उपस्थित हुए समाज द्वारा उन्हें शाल भेंट की गई एवं पुश्तैनी कार्य से निर्मित काँसे की थाली एवं गिलास समाज के सदस्य जन जागरण एकता मंच की तरफ से सम्मान स्वरूप दिया गया और आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments