अजय श्रीवास्तव/दुर्ग| पूरे देश के साथ विश्व के रहने वाले अनेक भारतीयों द्वारा दीपावली के बाद दो दिन तक मनाए जाने वाले पावन पर्व छठ को बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन इस धार्मिक त्यौहार छठ पर्व के दौरान छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दुखद समाचार सामने आया है, जहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई । इस धटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, इस मामले में पुलिस इस धटना में शामिल 03 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मिली जानकारी खुर्सीपार थाना अंतर्गत 23 साल के विजय पासवान की अनुसार पुरानी रंजिश के चलते तीनों आरोपियों भूषण साहु, जुगुनू,एवं सुमित गेंदले ने एक राय होकर युवक की रविवार रात मृतक को घेरकर गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में हत्याकांड के मुख्य आरोपी भूषण ने बताया कि उसके बड़े भाई की तलाकशुदा पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसी बात को लेकर मृतक और आरोपी के बीच पहले भी बहसबाजी के साथ लड़ाई झगडे एवं मारपीट भी हो चुकी थी। इसके बाद भी मृतक ने आरोपी की भाभी से मिलना जुलना बंद नहीं किया था। जिससे आरोपी मृतक से दुश्मनी रखने लगा था, कल जब मृतक छठ पूजा के बाद अपने घर लौट रहा था तभी भूषण ने मौका मिलते ही अपने दो अन्य साथीयों के साथ इस धटना को अंजाम दे दिया। हत्या की इस घटना में शामिल एक आरोपी पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है| हत्याकांड के बाद भाजपाइयों एवं मृतक के परिजनों के साथ मिलकर थाने का घेराव कर नारेबाजी भी की गई, एवं आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।