Tuesday, March 18, 2025
HomeअपराधCHHATTISGARH NEWS: फिर राजधानी में 04 आरोपियों से 15 ग्राम हेरोईन (चिट्टा)...

CHHATTISGARH NEWS: फिर राजधानी में 04 आरोपियों से 15 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) बरामद

अजय श्रीवास्तव/रायपुर| लगातार नशीले मादक पदार्थों का अवैध कारोबार प्रदेश में फैल रहा है जिस पर युवा पीढ़ी अपनी जिंदगी खतरे में डाल रही है जिसमें एक नशा सबसे महंगा माना जाता है जिसे हेरोइन के नाम से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचाना जाता है लेकिन भारतीय बाजार में इसे चिट्ठा के नाम से भी जाना जाता है। प्रदेश की पुलिस लगातार अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़े तस्करों पर कड़ाई से कार्यवाही की जा रही है।

समाज की युवा पीढ़ी को खतरनाक साबित होने वाले अवैध नशीले पदार्थों से बचाव के लिए प्रदेश शासन एवं प्रदेश पुलिस के द्वारा एक टीम बनाई गई है , जिसे एण्टी नारकोटिक क्राईम एण्ड साईबर यूनिट का नाम दिया गया है। इसी टीम के नाम से प्रदेश पुलिस को लगातार अवैध गांजें की जप्ती में सफलता मिलती रहती है, लेकिन कुछ सालों से पुलिस को कोकिन, स्मैक और हेरोइन के तस्करों सहित करोड़ों रुपए कीमत के अवैध मादक पदार्थों को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

कल देर रात पुलिस ने फिर मिली सूचना पर चार आरोपियो से हेरोइन को बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रायपुर के थाना कबीर नगर क्षेत्र की हीरापुर के यदुवंशी चौक पास कुछ लोग अवैध रूप से महंगा नशीला पदार्थ बेच रहे हैं, पुलिस ने तुरंत छापा मार कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उनकी प्रारंभिक जांच से उनसे 1 लाख 50 हजार रुपए मूल्य का 15 ग्राम हेरोइन पाउडर बरामद किया। प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपियों ने इसे पंजाब से लाना स्वीकार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गवाहों के समक्ष मादक पदार्थ को जप्त कर उनके विरुद्ध कवि नगर थाने में नारकोटिक एक्ट की धारा 22(क) का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लियाउनके कब्जे से 15 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि पंजाब के रास्ते आने वाले ट्रैकों से इस तरह के नशीले पदार्थ की तस्करी की जाती है इसके पूर्व भी पुलिस ने ट्रक के सहारे आए हुए हेरोइन और कोकीन की बरामदगी आमानाका और कबीर नगर थाने में की है।

गिरफ्तार आरोपी —
01. सेवा सिंह  निवासी एल.आई.जी. 2326 सरदार प्रोविजन स्टोर के पास हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।
02. उमेश यदु  निवासी उड़ता हनुमान मंदिर पास हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।
03. हरप्रीत सिंह  निवासी वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।
04. शुभम मिलन  निवासी आर.डी.ए. कालोनी हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?