Friday, March 21, 2025
Homeअपराधकहां पकड़ी गई हीरोइन

कहां पकड़ी गई हीरोइन

अजय श्रीवास्तव रायपुर – लगातार पुलिस की कार्यवाही प्रदेश के साथ-साथ सभी शहरों में हो रही है। खास तौर पर अवैध रूप से मादक पदार्थों के विक्रय करने वालों पर पुलिस की शक्त निगाहें राजधानी पुलिस रोजाना ही नशे के समान को बेचने वाले विक्रेताओं को सलाहों के पीछे भेज रही है। शहर में अब गांजा और अगर शराब के साथ-साथ महंगे नशीले अवैध मादक पदार्थ की बिकने लगे हैं। और जिस पर पुलिस लगातार कार्यवाही करती भी है , पुलिस ने जब भी इस महंगे मादक पदार्थ को जप्त किया है तो मादक पदार्थ पंजाब और दिल्ली की ओर से लाना पाया गया है । आज फिर से एक ऐसा मामला राजधानी के कबीर नगर थाना में सामने आया है जहां मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई ,कि  मोटर सायकल  CG04 MF-9871 में यदुवंशी चौक के पास कोई युवक छुपकर महंगे नशे का सामान बेच रहा है ,सुचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी ने युवक को मौके पर मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर लिया । आरोपी ने मोटर सायकल के अन्दर छुपाकर रखा गया था । जप्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह हेरोइन 10 हजार रुपए प्रति ग्राम की दर से बेचीं जाती है ।

आज जप्त हेरोइन 1 लाख 51 हजार रुपए मूल्य की 15.12 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)  को जप्त कर लिया है । साथ ही आरोपी युवक के उपर थाना कबीर नगर में धारा 21 (B), 29 NDPS का मामला दर्ज कर लिया गया है  । साथ ही आरोपी के साथ इस कारोबार में लगे दो अन्य साथी फरार है जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। साथी पुलिस इस बार के लिए गिरफ्तार युवक से यह भी पूछताछ कर रही है कि वह ये खतरनाक और महंगा मादक पदार्थ कहां से लाता है और रायपुर में किन-किन लोगों को बेचता है ।

गिरफ्तार आरोपी —
(01) निशांत सिंह संधू बालाजी ग्रीन सिटी सोनडोंगरी थाना कबीर नगर रायपुर
फरार आरोपी —
(02) गुरुचरण सिंह उर्फ चन्ना।
(03) मलकीत सिंह उर्फ चिंटू ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?