रायपुर । पुलिस में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां कुछ लोग शराब के कारोबार या अन्य मादक पदार्थ के कारोबार में संयुक्त हैं और उनकी शंका होती है कि स्थानीय या कोई भी व्यक्ति विशेष उनके कारोबार को प्रभावित कर रहा है तो उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करते हैं और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर देते हैं ।
ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाने में सामने आया जहां एक नाबालिक को शराब कारोबारी एवं उसके अन्य साथियों द्वारा कुछ दिन पहले अपने घर में बंधक बनाकर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था ।इस तरह की घटना को लेकर राजधानी रायपुर की पुलिस एक्टिव हुई जांच के बाद इस मामले में आरोपीयों के साथ प्रार्थी बालक की पहचान कर ली गई, प्रार्थी बालक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी।
वीडियो की जांच पर आरोपियों की पहचान थाना डी.डी.नगर का हिस्ट्रीशीटर नारायण यादव उर्फ टीपू एवं उसके अन्य साथी दिनेश विश्वकर्मा डंपी , ईश्वर साहू उर्फ लाला के रूप में हुई थी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाना डी.डी.नगर में धारा 294, 323, 342, 506(बी), 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया था ।
घटना के बाद फरार चल रहे आरोपियों में से दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है । पुलिस से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके क्षेत्र में जुलूस निकाला गया,और साथ ही अपराध से तौबा करने के नारे भी लगवाए ।
गिरफ्तार आरोपी
( 1 )दिनेश विश्वकर्मा निवासी चांगोराभाठा डी.डी.नगर रायपुर।
( 2 )दुर्गेश देवांगन उर्फ डंपी अश्विनी नगर पुरानीबस्ती रायपुर।