रायपुर। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ विधान सभा के आगामी चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।
जिसमें बसना से साहसी वीर सिंह, खल्लारी से द्वारिका वकील यादव, बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे, मौदा बाजार से शैलेश बलवंत टूरिस्ट, भाटापारा से इंद्र कुमार साव,धरसींवा से छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, रायपुर दक्षिण से महंत राम सुंदर दास , अभनपुर से धनेन्द्र साहू , राजिम से अमितेश शुक्ला , बिंद्रा नवागढ़ से जनक लाल ध्रुव , रुद्र से तारिणी चंद्राकर , संजरी बालोद से संगीता सिन्हा , गुंडरदेही से कुँवर सिंह निशाद , दुर्ग से अरुण वोरा , भिलाई नगर से जनक यादव , सरासर नगर से कु. चंद्राकर, अहिवारा से निर्मल कोसरे, बेमेतरा से आशीष कुमार छाबड़ा और जगदपुर से जितिन जायसवाल का नाम शामिल है।
देखें लिस्ट –

