बलौदाबाजार। जिले के आदिवासी विभाग में डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर कार्यरत बसंत कोशले की लाश उसके खुद के कार में मिली है| सुबह-सुबह घुमने निकले लोगों उसकी हालत को देखकर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है| पुलिस को मृतक के पर्स से मिले लायसेंस व जिला निर्वाचन अधिकारी के ड्यूटी आदेश से उसकी पहचान हुई| जिसके बाद उनके अधिकारियों व परिजनों को सूचना दी गई और परिजनों के पहुंचने के बाद बाडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया|
फिलहाल मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है| मृतक की कार में शराब के बाटल डिस्पोजल गिलास मोबाइल बैग मिले हैं| मृतक के साथ और कौन था, इसका पता कोतवाली पुलिस कर रही है| और पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है|
जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र पाटिल ने बताया कि आज सुबह राहगीरों ने सूचना दी कि कार में चालक अपने सीट पर बैठा है| हील-डुल नहीं रहा, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर तलाश किया गया| पर्स में मिले लायसेंस व जिला निर्वाचन अधिकारी का ड्यूटी आदेश से उसकी पहचान बसंत कोशले डाटा एंट्री आपरेटर के रूप में हुई| परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है| कार में शराब की बॉटल, मोबाइल और बैग मिला है मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा|