Tuesday, March 18, 2025
HomeअपराधCRIME NEWS: कार में शराब की बोतल के साथ मिली युवक की...

CRIME NEWS: कार में शराब की बोतल के साथ मिली युवक की लाश

बलौदाबाजार। जिले के आदिवासी विभाग में डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर कार्यरत बसंत कोशले की लाश उसके खुद के कार में मिली है| सुबह-सुबह घुमने निकले लोगों उसकी हालत को देखकर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है| पुलिस को मृतक के पर्स से मिले लायसेंस व जिला निर्वाचन अधिकारी के ड्यूटी आदेश से उसकी पहचान हुई| जिसके बाद उनके अधिकारियों व परिजनों को सूचना दी गई और परिजनों के पहुंचने के बाद बाडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया|

फिलहाल मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है| मृतक की कार में शराब के बाटल डिस्पोजल गिलास मोबाइल बैग मिले हैं| मृतक के साथ और कौन था, इसका पता कोतवाली पुलिस कर रही है| और पूरे मामले की जांच में जुट चुकी  है|

जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र पाटिल ने बताया कि आज सुबह राहगीरों ने सूचना दी कि कार में चालक अपने सीट पर बैठा है| हील-डुल नहीं रहा, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर तलाश किया गया| पर्स में मिले लायसेंस व जिला निर्वाचन अधिकारी का ड्यूटी आदेश से उसकी पहचान बसंत कोशले डाटा एंट्री आपरेटर के रूप में हुई| परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है| कार में शराब की बॉटल, मोबाइल और बैग मिला है मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?