(अजय श्रीवास्तव) विश्रामपुर/ रायपुर। बच्चों की आदतें कई बार उनकी कुछ आदतें मां-बाप के लिए बड़ी दुखद है जाती है । ऐसी ही एक घटना सरगुजा संभाग के विश्रामपुर में सामने आई हैं। जहां एक छात्र को अपने दो दोस्तों के साथ नदी पर बने एनीकेट में नहाना भारी पड़ गया। उसके नहाने के शौक ने उसकी जान ले ली। मृतक को तैरना भी नहीं आता था।
मामला है, कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र आयुष चौहान जो सोमवार को तीजा पर्व की छुट्टी के कारण स्कूल नहीं जाकर सुबह-सुबह आयुष ट्यूशन जाकर लौटते समय अपने दो दोस्तों के साथ रिहंद नदी में बने एनीकेट में नहाने चला गया ।
एनीकेट में नदी के पानी की तेज धार और गहराई से अंजान आयुष गहरे पानी की ओर चला गया और वह नदी की गहराई में डूब गया , उसके साथ के छात्रों ने परिजनों और पुलिस को आयुष के डूबने की सूचना दी गई गोताखोरों की टीम में तुरंत ही घटना स्थल पर आयुष की खोज भी शुरू कर दी लेकिन कल देर शाम तक आयुष का शव बराबर नहीं हुआ था आज लगभग 20 घंटे बाद अमृत आयुष का शव का सब गहरे पानी में तैरता हुआ मिला परिजनों की सूचना पर होमगार्ड पुलिस के गोताखोरों ने सबको नदी से बाहर निकाला ।
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को नुआखाई पर्व की दी बधाई और शुभकामनाएं…
मृत आयुष के दोस्तों ने बताया कि ट्यूशन की छुट्टी होते ही वह अपने अन्य 2 दोस्तों प्रिंस तिर्की निलविन खलखो के साथ नहाने रिहंद नदी पहुंचे थे। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया है।