Wednesday, March 26, 2025
Homeअपराधचोरी के 06 आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

चोरी के 06 आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

अजय श्रीवास्तव / रायपुर। तिल्दा नेवरा में कुछ दिनों से बंद पड़ी एक फैक्ट्री के अंदर रखे हुए लोहे के एंगलों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 10 से 12 अक्टूबर के मध्य किसी ने फैक्ट्री की दीवाल फांदकर से गोदाम के अन्दर घुसकर लगभग 10 हजार रुपए मूल्य के लोहे के एंगल चोरी कर ले गये थें। तिल्दा नेवरा थाने में आवेदक के द्वारा दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के ऊपर धारा धारा 457,380,34, के तहत अपराध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था।

पुलिस की जांच टीम ने चोरी के तरीके से पुराने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जांच पड़ताल के दौरान एक संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ करने पर उसने गोदाम में चोरी किए गए सारे एंगल सरिया को आरोपी ने कोलम्मा डबरी तालाब के पास मेढ़ के नीचे झाड़ी में छुपाकर रखा था उसे पुलिस के हवाले करवा दिया।

यह भी पढ़ें :- जहां जहां कांग्रेस सरकार वहां केवल लूट ही लूट : सिद्धार्थ नाथ सिंह

साथ ही पूछताछ में इस चोरी की वारदात में शामिल 5 अन्य आरोपियो का नाम भी बता दिया , जिन्हें पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी ग्राम सरोरा, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर के निवासी हैं। पकड़े गए सभी आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया है। पकड़े गए सभी आरोपी ग्राम सरोरा, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर के निवासी हैं।

गिरफ्तार आरोपी
1 नरोत्तम चेलक
2.लखन कुमार बघेल
3.दीपचंद बघेल
4.तोरण टंडन
5.धन्ना घृतलहरे
6.राकेश कुमार महिलांगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?