Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में रायपुर दक्षिण विधायक प्रत्याशी महंत रामसुंदर...

सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में रायपुर दक्षिण विधायक प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास महंत ने किया नामांकन पत्र दाखिल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधायक प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास महंत ने जन- जन का आशीर्वाद लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जनसभा में शामिल हुए।

सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में रायपुर दक्षिण विधायक प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास महंत ने किया नामांकन पत्र दाखिल
सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में रायपुर दक्षिण विधायक प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास महंत ने किया नामांकन पत्र दाखिल

रायपुर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास ने कहां हमारी सरकार के द्वारा विगत पांच वर्षों मे कांग्रेस सरकार के सुशासन से जनता में खुशी और विश्वास है और भाजपा के 15 साल की विफलता से जनता त्रस्त थी जो आज कांग्रेस सरकार जन हितैषी योजना जिसमे प्रमुख रूप से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय हो चाहे बिजली बिल हाफ योजना हो किसानों का समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, गोबर खरीदी सहित अन्य योजनाओ के माध्यम से समाज के सभी वर्ग का काम किया है और जिस प्रकार यहां पर आज आमजन जुड़कर नामांकन सभा में पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में भाजपा डबल इंजन की सरकार बनाने वाली है : Rajesh Moonat

इससे यह साबित होता है जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है और निश्चित ही हमारी सरकार बनेगी। क्षेत्र वासियों ने मुझ पर जो भरोसा किया है अपना पारिवारिक सदस्य मानते हुए जो आशीर्वाद मिल रहा है और मैं भी सभी क्षेत्रवासी परिवार जनों के साथ में लगातार उनके भरोसे और उम्मीद के साथ लगातार काम करता रहूंगा। इस नामांकन सभा में मुख्य रूप से समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी कांग्रेस जन एवं भारी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?