Thursday, March 20, 2025
HomeBlogपुलिस ने कहां पकड़ा मादक पदार्थ का कारोबारी

पुलिस ने कहां पकड़ा मादक पदार्थ का कारोबारी

अजय श्रीवास्तव/रायपुर/ एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट द्वारा बनाई गई नारकोटिक्स सेल ने लगातार अवैध मादक पदार्थों से जुड़े सभी तस्करी एवं अन्य मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है । लेकिन जेल से रिहा या जमानत पर बाहर आकर आरोपी पुनः इसी अवैध मादक पदार्थों के कारोबार से फिर जुड़ जाते हैं।
आजाद चौक थाने  में मुखबिर ने बताया कि  विवेकानंद आश्रम तिराहे पर एक व्यक्ति खुलेआम दोपहिया वाहन के अंदर छुपाकर रखी गई प्रतिबंधित नशीली टेबलेटों को बेच रहा है । जिस पर पुलिस थाने की टीम ने मौके पर आरोपी को आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेटों के साथ रंगे हाथ हिरासत पर ले लिया। पूछताछ में उस व्यक्ति ने खुद को ईदगाहभाठा क्षेत्र के आजाद चौक रायपुर का निवासी बताया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 08 पत्तों  में 80 नग नाइट्रोसन प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं इसी नशीली टेबलेटों को बेचने से मिली राशि 4, हजार रूपये की नगद राशि एवं टेबलेट छुपाकर रखने में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को  भी जप्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आजाद चौक थाने में नारकोटिक एक्ट की धारा 22(बी) का अपराध दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
गिरफ्तार आरोपी 
सैफ खान ऊर्फ छोटू  निवासी ईदगाहभाठा तुर्की तालाब के पास थाना आजाद चौक रायपुर।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?