Wednesday, March 26, 2025
HomeBlogCG CRIME: लूट के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

CG CRIME: लूट के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

अजय श्रीवास्तव/रायपुर| एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करने वाले देवेश शर्मा के साथ 30 अक्टूबर को हुई लूट का एक मामला दर्ज हुआ था जब वह अपने संस्था के लिए दुकानदारों से रकम की वसूली कर अपने घर लौट रहे थे उसी समय उनके साथ लूट की घटना हुई थी। प्रार्थी दिनांक 30 अक्टूबर की रात पलक ट्रेडर्स के मैनेजर दुकानों से अपनी एजेंसी की रकम की बसुली कर अपने घर जा रहे थे तभी उनके रास्ते रोक कर उनके पास बैग में रखें 70 हजार रुपए की नगद राशि लेकर अपने घर आ रहे थे|

बैरन बाजार पानी टंकी के पास तीन अज्ञात युवकों ने उनके वाहन को ठोकर से गिराकर उनके पास रखे हुए बैग को छीनने की कोशिश करने लगे इस पर प्रार्थी के विरोध करने पर आरोपियो ने किसी धारदार हथियार से हमला कर उनसे वैंग छीनकर फरार हो गए थे । प्रार्थी ने तुरंत ही संबंधित थाना कोतवाली में जाकर अपने साथ हुई इस लूट की वारदात की शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विरूद्ध धारा 392, 34 भादवि. का मामला दर्ज कर लिया था।

इस तरह सघन आबादी वाले क्षेत्र में हुई लूट को लेकर पुलिस ने इस मामले को बड़े गंभीरता से लेते हुए एंटी साइबर क्राइम ब्रांच और मुखबिर को इस जानकारी के लिए लगा दिया। पुलिस की मेहनत कल देर शाम सफल भी हो गई पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है साथ ही इन आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट के लिए उपयोग में लाया गया दोपहिया वाहन के साथ ही लूटी गई राशि में से 14 हजार 7 सौ रुपए के साथ ही टिफिन बॉक्स, बैग एवं एजेंसी की चाभी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

इस मामले में दो आरोपियो का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। आरोपी ऋतिक केसवानी को पहले लूट के अपराधिक मामले मे गंज थाने से एवं हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के मामलों में टिकरापारा थाने से जेल भी भेजा जा चुका है। एक अन्य आरोपी समीर खान थाना आजाद चौक से चोरी के मामले में जेल भेजा जा चुका है।

 

गिरफ्तार आरोपीगण —

01. ऋतिक केसवानी आर.डी.ए कॉलोनी बोरिया खुर्द थाना टिकरापारा रायपुर ।
02. अनूप विश्वास दुर्गा विहार डूंडा थाना टिकरापारा रायपुर ।
03. समीर उर्फ मुख्तार खान संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?