Monday, April 21, 2025
Homeअपराधसुने मकान में चोरी की दो नाबालिग गिरफ्त में

सुने मकान में चोरी की दो नाबालिग गिरफ्त में

अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार सूने घरों को छोड़कर जाना खतरनाक हो गया है। पुलिस पेट्रोलिंग के लगातार भ्रमण के बाद भी आरोपीयों के उपर पुलिस का दबदबा कायम नहीं हो रहा है। बड़ी उम्र के लोगों के साथ ही अनेकों चोरीयों की बड़ी एवं छोटी चोरीयों के मामले में नाबालिग आरोपियो के सामने आने से समाज किस गर्त की ओर जा रहा है यह सोचने वाली बात है।

बाल अपराध के विशेषज्ञों की जानकारी अनुसार समाज में फैले फ़ैशन के दिखावे और टीवी कलाकार के रहने सहन को देखकर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए नाबालिग इस तरह चोरी की राह पकड़ रहे हैं।

राजधानी रायपुर में एक फिर एक ऐसा मामला सामने आया है। देवपुरी के गौतम विहार कॉलोनी में रहने वाले राजेश रंजन अपने पारिवारिक कार्य से रायपुर से बाहर घर में ताला लगा कर गए थे। दो दिनों के बाद जब वह बाहर से वापस रायपुर आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर कोई अज्ञात चोर उनके घर से सोने चांदी के जेवरात और कुछ यादगार के रूप में रखी गई विदेशी करेंसी को चोरी कर ले गया है, जिस पर उन्होंने टिकरापारा थाने में जाकर इस घटना की जानकारी की शिकायत की और पुलिस ने इस पर धारा 457,380,34 का मामला दर्ज किया गया था।

चोरी की घटना के बाद पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में आसपास लोगों से पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें :- भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने की अपील, बोले – हमें सपोर्ट करो, आप हमारी ऑक्सीजन

पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया साथ ही अज्ञात आरोपियों के पता के लिए मुखबीर भी लगाये । इस प्रकरण में 02 नाबालिग बालको को पकड़ा गया उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने किए गए अपराध को स्वीकार कर चोरी का सामान बरामद करा दिया। पुलिस ने आरोपीयों से सोने के जेवरात तथा विदेशी मुद्रा की राशि एक दोपहिया वाहन तथा लोहे के पेचकस जप्त किया।

गिरफ्तार
विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालक।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?