Tuesday, March 18, 2025
Homeकांग्रेसराजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री के पिता की हालत गंभीर

राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री के पिता की हालत गंभीर

अजय श्रीवास्तव/ रायपुर| प्रदेश के मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल 89 वर्ष को ब्रेन और स्पाईन से सम्बंधित पुरानी बीमारी के साथ ही वे अनियंत्रित शुगर की बीमारी से पीड़ित हैं। आज अस्पताल से जारी एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है जिसमें यह जानकारी दी गई है। वे श्री बालाजी हॉस्पिटल से मोवा रायपुर मे 21 अक्टूबर से भर्ती हैं । हाइब्लडप्रेशर के कारण उनके दिमाग में खून का थक्का जमा हो गया था एवं साथ ही उन्हें निमोनिया भी हो गया था| अस्पताल में दाखिले में यह पता चला कि उनके पूरे शरीर मे इन्फेक्शन भी फैल गया था । इस रोग को मेडिकल की भाषा सेप्टिसिमिया कहते है । जिसकी वजह से उन्हे वेंटीलेटर पर रखा गया है।

वे लगभग एक माह से बिस्तर में ही है, लगातार डाक्टरों की सतत निगरानी के कारण उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हायर एंटीबायोटिक व फिजियोथेरेपी और नर्सिंग केयर की वजह से अब उन्हें व्हील चेयर में बैठा कर घुमाना भी शुरू किया गया है। उनके शरीर में ब्लड में ऑक्सीजन मात्रा भी भर्ती के पहले से सामान्य हुई है और ऑक्सीजन की जरुरत भी काम हुई है। हाइब्लडप्रेशर के अटैक से अभी भी उनके शरीर में दाहिने भाग का लकवा का असर है तथा बायां भाग पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है । उनकी तबीयक अभी गंभीर एवं चिंता जनक बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?