Monday, April 28, 2025
Homeखेलभारत ने Asian Games में लगाई गोल्ड मेडल की हैट्रिक, पुरुष तीरंदाजी...

भारत ने Asian Games में लगाई गोल्ड मेडल की हैट्रिक, पुरुष तीरंदाजी टीम ने भी जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली । एशियन गेम्स (Asian Games) में भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है। महिलाओं के बाद भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने भी गुरुवार को एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा और जावकर प्रथमेश की जोड़ी ने पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी में दक्षिण कोरिया जोड़ी को 235-230 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Asian Games : महिला तीरंदाजी टीम ने भी जीती गोल्ड मेडल

आज अब तक एशियन गेम्स (Asian Games) में भारत के खाते में तीन मेडल आए हैं और तीनों ही गोल्ड हैं। पहला गोल्ड महिला तीरंदाजी कंपाउड इवेंट में आया, दूसरा गोल्ड स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स में दीप‍िका पल्लीकल- हर‍िंंदर पाल संधू की जोड़ी ने जीता, तीसरा गोल्ड पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट में आया, जिसे अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले, प्रथमेश जावकर की तिगड़ी ने जीता है।

यह भी पढ़ें :- दोस्तों के साथ मिलकर जीजा ने साली को बनाया हवस का शिकार

एशियन गेम्स (Asian Games) में भारतीय पुरुष टीम ने पहले सेट से ही अपना प्रभाव जमा लिया। पहले सेट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और पहला सेट 55-58 से जीत लिया। वहीं लेकिन बाद में दूसरे सेट में कोरिया ने मैच में वापसी की और 59-58 से सेट जीत लिया। तीसरे सेट में एक बार फिर भारतीय तिकड़ी ने सेट पर कब्ज़ा जमाया और 57-59 से सेट जीत लिया। अंतिम और आखिरी सेट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और पूरे 10 अंक हासिल किए।

वहीं इससे भारत की महिला टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता था। इस प्रकार एक ही दिन में भारत को दो पदक मिल गये। एशियाई खेलों में अब भारत के कुल 84 पदक हो गये हैं। जिसमें 21 स्वर्ण , 31 रजत और 32 कांस्य पदक शामिल हैं। वहीं भारतीय टीम अब तालिका में चौथे स्थान पर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?